तुम आशा विश्वास हमारे


नाम ना जाने, धाम ना जाने ।

जाने ना सेवा पूजा ।

जाने बस इतना अजान हम ।

एक बिना नहीं दूजा, नहीं दूजा ॥


तुम आशा विश्वास हमारे ।

तुम धरती आकाश हमारे ।

तुम धरती आकाश हमारे, रामा ॥


तुम आशा विश्वास हमारे ।

तुम धरती आकाश हमारे ।

तुम धरती आकाश हमारे, रामा ॥


तात मात तुम, बंधू भ्रात हो ।

दिवस रात्रि, संध्या प्रभात हो ।

दीपक सूर्य चन्द्र तारक में, रामा ।

तुम ही ज्योति प्रकाश हमारे, रामा ॥


तुम आशा विश्वास हमारे ।

तुम धरती आकाश हमारे ।

तुम धरती आकाश हमारे, रामा ॥


साँसों में तुम आते जाते ।

एक तुम ही से हैं सब नाते ।

जीवनवन के हर पतझर में, रामा ।

एक तुम ही मधुमास हमारे, रामा ॥


तुम आशा विश्वास हमारे ।

तुम धरती आकाश हमारे ।

तुम धरती आकाश हमारे, रामा ॥


तुम ही सब में हैं तुम में सब ।

तुम ही भव हो, हो तुम ही रब ।

अश्रु हमारी आँखों में तुम, रामा ।

तुम होठों पर हास हमारे, रामा ॥


तुम आशा विश्वास हमारे ।

तुम धरती आकाश हमारे ।

तुम धरती आकाश हमारे, रामा ॥


तुम आशा विश्वास हमारे ।

तुम धरती आकाश हमारे ।

तुम धरती आकाश हमारे, रामा ॥