मेरा आपकी दया से सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है ।
मेरा आपकी दया से सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है ॥
पतवार के बिना ही मेरी नाव चल रही है, हैरान है ज़माना मंजिल भी मिल रही है ।
करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है ॥
मेरा आपकी दया से सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है ॥
तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमी है, किसी और चीज की अब दरकार ही नहीं है ।
तेरे साथ से गुलाम अब गुलफाम हो रहा है, करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है ॥
मेरा आपकी दया से सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है ॥
मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा पार कैसे पाऊं, टूटी हुयी वाणी से गुणगान कैसे गाऊं ।
तेरी प्रेरणा से ही सब यह कमाल हो रहा हैं, करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है ॥
मेरा आपकी दया से सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है ॥
मुझे हर कदम कदम पर, तूने दिया सहारा, मेरी ज़िन्दगी बदल दी, तूने करके एक इशारा ।
एहसान पे तेरा ये, एहसान हो रहा है, करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है ॥
मेरा आपकी दया से सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है ॥
तूफान आंधियों में, तूने है मुझको थामा, तुम कृष्ण बन के आए, मैं जब बना सुदामा ।
तेरे करम से अब ये, सरे आम हो रहा है, करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है ॥
मेरा आपकी दया से सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है ॥
मेरा आपकी दया से सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है ॥
मेरा आपकी दया से सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है ॥